कप्तानी से मेरा प्रदर्शन प्रभावित हुआ : राहुल चौधरी
चेन्नई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी का मानना है कि पिछले सीजन की निराशा के बाद अब वह टीम की कमान संभाल सकते हैं। टाइटंस की टीम पिछले सीजन में पांचवें और सीजन-4 में चौथे नंबर पर थीं।
चौधरी ने कहा, ” जब मैं कप्तान था तो इससे मेरी रेडिंग प्रभावित हुई थी। मैं टैकल को लेकर हमेशा चिंता में रहता था। एक कप्तान के रूप में मुझे लगता है कि एक डिफेंडर होना चाहिए क्योंकि डिफेंडर टीम को एक साथ लेकर चल सकता है।”
उन्होंने कहा, “एक रेडर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त रहता है और वह हमेशा आक्रमक कर सकता है। वहीं एक डिफेंडर हमेशा कोर्ट के अंदर रहता है और यह देखता रहता है कि क्या चल रहा है। इसलिए, इस सीजन में मैं फ्री हूं। इससे मुझे अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।”
चौधरी को फ्रेंचाइजी ने शुरु में रिटेन नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्हें 1.29 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया गया था।
चौधरी के लीग में अब तक सबसे ज्यादा 666 रेड अंक हैं जबकि पिछले पांच सीजन में उन्होंने 543 सफलतापूर्वक रेड हासिल किया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या टीम जरूरत से ज्यादा उन पर निर्भर है, चौधरी ने कहा, ” मेरी टीम का मुझ पर ध्यान कम है। मैं उम्मीदों के साथ जीने की कोशिश करता हूं। टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे कप्तान (ऑलराउंडर विशाल भारद्वाज) अच्छे हैं और इसी तरह ईरान के अबोजार मोहजमिगानी और फरहाद मिलगड़न भी हैं।”