Main Slideमनोरंजन

PAK कलाकारों पर हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए लगा बैन हटना चाहिए : परिणीति चोपड़ा

नमस्ते इंग्लैंड शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मूवी के लीड एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में फिल्म की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में परिणीति ने  के बारे में खुलकर कहा कि जब आप अली जफर से मिलेंगे तो आपको कहीं से भी नहीं लगेगा कि वे पाकिस्तान से हैं। जब तक की वे आपको खुद इस बारे में ना बता दें। मैं ऐसे बैन का सपोर्ट नहीं करती। काश मैं अली के साथ फिर से काम कर सकूं।

नमस्ते इंग्लैंड फिल्म का एक सीन।

उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा,” काश मुझे फवाद के साथ काम करने का मौका मिले। मुझे लगता है वे हमारी इंडस्ट्री में भी एक अच्छे कलाकार साबित हो सकते हैं। यहां लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। इन कलाकारों का हमारे साथ ना काम करना मुझे मायूस करता है।”

परिणीति ‘किल दिल’ में अली जफर के साथ काम कर चुकी हैं। राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम ने परिणीति की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में अपनी आवाज दी है

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close