Cricketworldcup में भारत के लिए ज़्यादा से ज़्यादा विकेट लेना चाहता है ये युवा गेंदबाज
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज खलील अहमद अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप का हिस्सा बनने का ख्वाब देख रहे हैं। युवा पेसर ने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
खलील अहमद को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।
एक इंटरव्यू के दौरान खलील ने कहा कि मैं इस सीरीज़ की मदद से वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी कर रहा हूं।वर्ल्ड कप में जाने के लिए मैं वनडे में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहता हूं।”
राजस्थान के रहने वाले युवा गेंदबाज खलील अहमद ने मुताबिक वो हमेशा अपने खेल को सुधारने के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेते रहते हैं।
एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए खलील ने कहा,” मैं उस समय घबराया हुआ था, क्योंकि वो मेरा पहला मैच था और बड़े टूर्नामेंट में अच्छा पदर्शन करने का मेरे ऊपर दबाव भी था।”