IANS
पंचकुला में 210 फुट ऊंचे रावण पुतले का दहन
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूरे पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को दशहरा मनाया गया और इस मौके पर पंचकुला में कथित तौर पर देश के सबसे ऊंचे रावण पुतले का दहन किया गया।
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले इस त्योहार पर चंडीगढ़ और उससे सटे पंचकुला और मोहाली शहरों में कई पुतलों का दहन किया गया।
आयोजकों ने बताया कि रावण के 210 फुट ऊंचे पुतले का वजन 6,200 किलोग्राम था, और इसे बनाने में लगभग 30 लाख रुपये खर्च हुए थे। इसमें पर्यावरण अनुकूल पटाखे लगाए गए थे, जिसे 40 श्रमिकों ने पांच महीनों में तैयार किया था।
आयोजकों ने कहा कि रावण के इस विशालकाय पुतले के साथ कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले नहीं थे।