बिगबास्केट ने तीन नए अधिग्रहण किए, माइक्रोडिलिवरी में उतरेगी कंपनी
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रमुख ऑनलाइन सुपरमार्केट बिगबास्केट ने तीन नए उपक्रमों के अधिग्रहण तथा दो नए उद्योग खंडों में कारोबार शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें माइक्रो-डिलिवरी और फिजिकल/ओमनी चैनल कॉमर्स शामिल हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बेंगलुरू के दो उपक्रमों की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जिनके नाम बेंगलुरू की मॉनिंग कार्ट और पुणे की रेनकैन (ब्लूम्स्कर्ट रिटेल) है, जबकि तीसरा उपक्रम सविस रिटेल है, जिसका बिगबास्केट ने नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदी है। सविस रिटेल क्विक24 नाम से क्लाउड से जुड़े मानवरहित स्मार्ट वेंडिंग मशीनों का परिचालन करती है। मॉनिंग कार्ट और रेनकैन दूध की ग्राहकी मुहैया कराती है।
कंपनी ने कहा कि मॉनिंग कार्ट और रेनकैन के अधिग्रहण से हमारे ग्राहकों को उच्च मूल्य प्राप्त होगा, क्योंकि हम गैर-दूध के रेंज जैसे फलों और सब्जियों, अनाजों, ब्रेड और अंडों, पूजा सामग्रियों, डायपर समेत कई चीजों की ग्राहकी सेवा मुहैया करा पाएंगे। बिगबास्केट में बेंगलुरू और पुणे में पहले ही नई ग्राहकी सेवा बीबीडेली शुरू कर दी है और जल्द ही 8 महानगरों में इसे शुरू किया जाएगा।
बिगबास्केट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक हरि मेनन ने कहा, “माइक्रो डिलिवरी के स्टार्टअप के अधिग्रहण से बिगबास्केट को अपनी सेवाओं को विस्तार करने में मदद मिलेगी। खासतौर से माइक्रो डिलिवरी सेवाओं के, जिसमें दूध, फल और सब्जियां समेत दैनिक जरूरतों की अन्य वस्तुएं जैसे अंडा, ब्रेड और यहां तक कि डायपर भी शामिल है।”