मैसुरू की राजमाता प्रमोदा देवी की मां का निधन
मैसूरु, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| मैसुरू राज परिवार की, नाममात्र की रानी प्रमोदा देवी वोदियार की मां पुट्टा चिन्नममणि का शुक्रवार को निधन हो गया। चिन्नममणि 98 साल की थीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज महल के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “वृद्धावस्था से संबंधित परेशानियों के कारण प्रमोदा देवी की मां का एक निजी अस्पताल में निद्रावस्था में निधन हो गया।”
चिन्नममणि के निधन के बाद अंबा विलास महल में विजयदशमी के दिन होने वाले सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
अधिकारी ने कहा, “राज परिवार की सदस्य होने के नाते वे महल में या महल के बाहर दशहरा त्यौहार के जश्न में शामिल नहीं हो रहे हैं।”
राज परिवार के सदस्य यदुवीर कृष्णदत्ता चमाराजा वोदियार को विश्व प्रसिद्ध मैसुरू दशहरा परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन वह भी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।
अधिकारी ने कहा, “दशहरा महोत्सव के 10वें दिन महल से निकलने वाली झांकी और अन्य समारोह वैसे ही आयोजित होंगे, जैसे राज्य सरकार द्वारा आयोजित होते रहे हैं। इसमें टॉर्च लाइट परेड भी शामिल है।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वह चिन्नममणि के निधन से दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।