यौन उत्पीड़न के आरोपों बाद क्वान के संस्थापक की आत्महत्या की कोशिश
मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘मी टू’ अभियान के तहत अपने ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद प्रसिद्ध बॉलीवुड सेलिब्रिटी मैनेजर और क्वान एंटरटेनमेंट के संस्थापक अनिर्बान दास ब्लाह ने कथित तौर पर शुक्रवार तड़के आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उन्हें अंतिम क्षण में बचा लिया गया है।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि मामला शुक्रवार तड़के एक बजे का है, जब वह वाशी क्षेत्र में आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे, तभी यातायात पुलिस ने उन्हें बचाकर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने ब्लाह का बयान दर्ज कर उन्हें रिहा कर दिया है।
क्वान एंटरटेनमेंट ने बुधवार को कहा कि ब्लाह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
क्वान इंटरटेनमेंट कंपनी रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, टाइगर श्राफ, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, जैकलिन फर्नांडीज जैसे कलाकारों को अपनी सेवाएं देती है।