अफगान चुनाव : उम्मीदवार के कार्यालय में विस्फोट, 3 मरे
मजार-ए-शरीफ, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक महिला संसदीय उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए एक बम हमले में शुक्रवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता, शिर जान दुर्रानी ने कहा कि विस्फोट प्रांत के जारी जिले में पारिसा शम्स सादात के कार्यालय में हुआ।
सभी मृतक नागरिक थे। ग्रामीणों ने कहा कि मृतकों की संख्या घोषित संख्या से अधिक है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले तालिबान ने प्रांतीय पुलिस प्रमुख और खुफिया प्रमुख की हत्या कर दी थी।
तालिबान ने चुनाव को बुरी तरह प्रभावित करने का संकल्प लिया है। अफगानिस्तान संसद की 249 सीटों के लिए करीब 2,500 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 10 उम्मीदवार चुनाव पूर्व हिंसा में मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 100 से अधिक अफगान नागरिक भी मारे जा चुके हैं।