IANS
मेलबर्न : उबर पर मुकदमा करेंगे कैब चालक
मेलबर्न, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के टैक्सी चालक, सवारी साझा करने वाली कंपनी उबर पर क्षति और घाटे का जिक्र करते हुए 35.5 करोड़ डॉलर का मुकदमा दाखिल करने की योजना बना रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कैब चालक सवारी साझा करने वाली कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कैब चालकों का कहना है कि कंपनी ने उनका व्यापार बर्बाद कर दिया और उनकी आजीविका नष्ट कर दी।
कैब चालक अपना मुकदमा आने वाले सप्ताहों में दाखिल करेंगे, जिसमें दावा किया गया है कि उबर ने शहर में अवैध तरीके से कारोबार किया।
नाइन न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह उबर के मेलबर्न में वैध किए जाने से पहले कथित तौर पर हुए नुकसान से जुड़ा हुआ है।