मप्र भाजपा ने 25 फीसदी वादे भी पूरे नहीं किए : सुनीलम
भोपाल, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने भाजपा पर ‘जन संकल्पपत्र-2013’ (घोषणापत्र) में किए गए वादों में से 25 फीसदी वादे भी पूरे न किए जाने का आरोप लगाया है। डॉ. सुनीलम ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा ने वर्ष 2013 के घोषणापत्र में खेती को ‘लाभ का धंधा’ बनाने की बात कही थी, जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश में 38 लाख किसानों पर 22,500 करोड़ रुपये का कर्ज है। 17 लाख किसान कर्ज नहीं चुका पाए हैं। किसानों की कर्जमाफी के लिए ऋण राहत आयोग नहीं बनाया गया है। जिला स्तर पर ऋण परामर्श केंद्र भी नहीं बने। खेतिहर मजदूरों के लिए प्रोविडेंट फंड की स्कीम आज तक शुरू नहीं कि गई है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 40 लाख एकड़ सिंचाई का लक्ष्य बताया था, जबकि जमीनी हकीकत किसी से छुपी नहीं है। मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के तहत खेतों को सड़क से जोड़ने की घोषणा की गई थी, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश के सभी मजरे-टोले भी पक्की सड़क से नहीं जुड़ सके हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों एवं भूमिहीनों को 15 लाख नए आवास बनाने की घोषणा की थी, जो कागजी साबित हुई है। पशुधन की स्वास्थ्य रक्षा के लिए 109 चलित उपचार सेवा भी गांव में कहीं दिखाई नहीं पड़ती है। भोपाल-इंदौर के बीच होर्टीकल्चर करिडोर का वादा भी पूरा नहीं किया गया है।
डॉ. सुनीलम का आरोप है कि भाजपा ने किसानों को खेती के लिए 12 घंटे बिजली देने का वादा किया था, मगर औसतन सात-आठ घंटे बिजली मिल रही है। प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगरों की संख्या बढ़कर 24 लाख हो गई है, पिछले तीन साल में 57 हजार बच्चों की कुपोषण से मौत हुई है। प्रदेश में 97 हजार स्कूलों में बिजली नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री जन से आशीर्वाद लेने में लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।
सपा नेता ने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा के घोषणापत्र के झांसे में नहीं आएगी, बल्कि वादाखिलाफी करने वाली सरकार को बदलने के लिए वोट करेगी।