इंडियन ऑयल का ‘द कैनवास कोड’ प्रदर्शनी 24 अक्टूबर से
मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय तेल निगम (आईओसी) का द्विवार्षिक कला प्रदर्शनी ‘द कैनवास कोड’ का यहां 24 अक्टूबर से आयोजन किया जाएगा। यहां जहांगीर आर्ट गैलरी में छह दिवसीय यह प्रदर्शनी देश भर के करीब 90 से अधिक युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने की एक पहल है। कार्यक्रम का उद्घाटन चित्रकार बोस कृष्णामाचारी के द्वारा किया जाएगा।
आईओसी ने करियर के शुरुआती दौर में युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए 1987 में पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया था।
आईओसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस एंड ब्रांडिंग) सुबोध डाकवाले ने कहा, “कलाकारों की इस महत्वपूर्ण प्रदर्शनी को लेकर हम बेहद खुश हैं। यह उन्हें अपनी आवाज और कला को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सुदर्शन मानसे और गौरव धमीजा जैसे विशेष वर्ग के कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे।