खराब ट्वीट हटाने पर ट्विटर देगा यूजर्स को जानकारी
सैन फ्रांसिस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| ट्विटर अब किसी ट्वीट को सार्वजनिक आक्रोश के कारण अगर अपने प्लेटफार्म से हटाएगा तो इसकी जानकारी प्रमुखता से अपने 33 करोड़ यूजर्स को देगा, ताकि वे जान सकें कि ट्वीट को ट्विटर द्वारा हटाया गया है, नाकि उसके यूजर द्वारा।
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के मुताबिक, जब किसी ट्वीट को डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी, यह उस ट्वीट के ऊपर एक नोटिस दिखाएगी कि ट्विटर के नियमों की अवहेलना के कारण यह ट्वीट अनुपलब्ध है।
कंपनी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इसके साथ नियमों का लिंक भी दिया जाएगा, जहां विस्तार से नियमों की जानकारी होगी कि किस प्रकार के ट्वीट को हटाया जा सकता है।
ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर सैम तोइजर ने कहा, “यह नोटिस ट्वीट के साथ ही यूजर के प्रोफाइल पर 14 दिनों के लिए दिखाया जाएगा तथा यह बदलाव आनेवाले हफ्तों में एप और ट्विटर डॉट कॉम दोनों पर दिखेगा।”
साल 2017 के बाद से ट्विटर ने अपनी नीतियों में एक दर्जन से ज्यादा बार बदलाव किया है।