IANS

वेम्बले स्टेडियम नहीं खरीदेंगे शाहिद खान

लंदन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| फुलहम फुटबाल क्लब के मालिक शाहिद खान ने फुटबाल महासंघ (एफए) से वेम्बले स्टेडियम खरीदने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम खरीदने की योजना में विभाजन होने के कारण खान ने यह फैसला लिया।

उल्लेखनीय है कि खान ने वेम्बले स्टेडियम को खरीदने के लिए एफए के सामने 60 करोड़ पाउंड का प्रस्ताव रखा था। इसमें एफए क्लब के आतिथ्य अधिकारों को अपने पास रखना चाहता था, जिसकी लागत करीब 25 से 30 करोड़ पाउंड थी।

एफए के प्रमुख मार्टिन ग्लेन ने अपने एक बयान में कहा, “यह कदम उम्मीद से अधिक विभाजनकारी था।” इसमें हालांकि, खान ने भविष्य में दावेदारी पेश करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।

खान के इस फैसले पर खेल मंत्री ट्रेसी क्रूच ने कहा कि वह इससे बेहद निराश हैं, क्योंकि यह प्रस्ताव स्टेडियम की पिच के रख-रखाव को बनाए रखने के हेतु वित्त पोषण के लिए एक बड़ा अवसर था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close