IANS
ट्रंप का संघीय एजेंसियों के बजट में 5 फीसदी की कटौती का सुझाव
वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी एजेंसियों और विभागों के बजट में पांच फीसदी तक की कटौती करने का प्रस्ताव रखा है ताकि संघीय बजट घाटे को कम किया जा सके। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट को बताया, “मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारी अगली बैठक तक पांच फीसदी की कटौती लागू कर दे। मुझे लगता है कि आप ऐसा कर पाएंगे। इस भार से छुटकारा पाएं, इस बर्बादी से छुटकारा पाएं। इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि वह एक से दो विभागों को कुछ विशेष रियायत देंगे लेकिन कुछ को पांच फीसदी से अधिक की कटौती की मार से गुजरना पड़ेगा।
वित्त विभाग ने हाल ही में कहा था कि इस साल बजट घाटा बढ़कर 779 अरब डॉलर हो गया है। इसके बाद ही ट्रंप ने यह प्रस्ताव रखा है।