IANS

अबु धाबी टेस्ट : पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

अबु धाबी, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच के दूसरे दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल कर अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मोहम्मद अब्बास (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 145 रनों पर ही ढेर कर दिया और स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 144 रन बनाकर 281 रनों की मजबूत बढ़त ले ली।

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 20 रनों के साथ की थी। टीम को पहला झटका मिचेल मार्श (13) के रूप में लगा जिन्हें यासिर शाह ने 36 के कुल स्कोर पर आउट किया। यहां से विकेट लगातार गिरते रहे और आस्ट्रेलिया पहली पारी में पाकिस्तान से 137 रन पीछे रह गई।

मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान को भी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और 15 के कुल स्कोर पर मोहम्मद हफीज को पवेलियन भेज दिया। फखर जमां (66) ने एक बार फिर बल्ले का जोर दिखाया और 83 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। उन्होंने 54 रन पर नाबाद लौटने वाले अजहर अली के साथ 91 रनों की साझेदारी की। नाथन लॉयन ने जमां को 106 कुल स्कोर पर आउट किया।

अली को हारिस सोहेल (17) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक 38 रन जोड़ लिए हैं। अली अपनी पारी में 119 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगा चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close