यामीन ने मालदीव में शांति, समृद्धि की अपील की
माले, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने बुधवार को लोगों से देश में शांति और समृद्धि बनाए रखने का आह्वान किया और नए नेतृत्व से देशहित को अपने से ऊपर रखने को कहा। मालदीव में 23 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने के कुछ दिनों बाद यामीन ने कहा कि वह अपनी जनता, खासतौर से मतदाताओं का आभार जताने के लिए बीते दिनों पद पर बने रहे।
चुनाव में यामीन विपक्ष के उम्मीदवार इब्राहिम सोलिह से पराजित हो गए थे।
यामीन ने अपने विदाई संबोधन में कहा, “मैं बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल का समापन करता हूं। मैं अपनी नीतियों के बारे में बताना चाहता हूं।”
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, उन्होंने कहा, “सरकार की सारी नीतियां देश की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। पांच साल पद पर बने रहना आसान कार्य नहीं है।”