IANS

महिला सशक्तिकरण दौड़ का दिल्ली में समापन

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| भाजपा महिला मोर्चा की नींव रखने वाली और इसकी पहली अध्यक्ष विजयाराजे सिंधिया (राजमाता) की जन्मशती पर ग्वालियर से दिल्ली तक आयोजित 375 किमी लंबी रिले-मैराथन का यहां मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। यहां तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने इसका स्वागत किया। पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया राहटकर के नेतृत्व में ग्वालियर से यह यात्रा 12 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके यह यात्रा राजस्थान, उप्र, हरियाणा होते हुए तालकटोरा स्टेडियम पहुंची, जहां भाजपा महासचिव रामलाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर ईरानी ने कहा, “इस पांच दिवसीय 375 किमी की यात्रा ने सफलतापूर्वक मोदी सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को पांच राज्यों के घर-घर तक पहुंचाया है। जो कार्य बहन विजया राहटकर ने यात्रा के माध्यम से किया है, यहां उपस्थित सभी बहनें अपने इलाके में इस कार्य को आगे बढ़ाएंगी और मोदी सरकार की महिला सशक्तिरण योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी।”

राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए ईरानी ने कहा कि वह सच्चे अर्थो में लोकमाता थीं। उनकी छवि राजनीतिक छवि से भी कई गुना आगे और ऊपर है। उन्होंने कहा, “आपातकाल के दौरान उन्होंने कांग्रेस की ओर से उन्हें दी गई पीड़ा और दुख के आगे झुकने से मना कर दिया। वह देश में उस समय कैदी नंबर 2265 के नाम से प्रसिद्ध हुई थीं।”

भाजपा के संगठन मंत्री रामलाल ने कहा, “इस मैराथन दौड़ ने मोदी सरकार की महिला सशक्तिरण योजनाओं को सफलतापूर्वक लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। यह राजमाता विजयाराजे सिंधिया को भी हमारी सच्ची श्रद्धाजलि है।”

विजया राहटकर ने मैराथन में लगातार दौड़ने वाली 100 महिला-पुरुष धावकों और अन्य लोगों को दौड़ को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “जिस तरह से दौड़ को मप्र, राजस्थान, उप्र, हरियाणा और दिल्ली में स्वागत मिला है और लोग स्वेच्छा से हर जगह इसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं, उससे उन्हें विश्वास है कि अगले चुनाव में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी।”

उन्होंने कहा, “महिला मोर्चा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती पर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखेगा। हम देश भर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाने के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन करेंगे। इसके अलावा बच्चों से जुड़े कार्यक्रम भी किए जाएंगे।”

इस कार्यक्रम में सबसे उम्रदराज महिला धावक बीबी मान कौर और दिव्यांग जयश्री शिंदे भी शामिल थीं। बीबी मान कौर 102 वर्ष की हैं, और इन्होंने बदरपुर बॉर्डर से तालकटोरा स्टेडियम तक मैराथन में हिस्सा लिया। वहीं जयश्री शिंदे लगातार 375 किमी तक मैराथन में शामिल रहीं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close