IANS

ऑस्ट्रेलिया जेरूसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के लिए तैयार

कैनबरा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि वह जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को वहां स्थानांतरित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह ईरान के साथ परमाणु समझौते की भी समीक्षा करने के लिए तैयार हैं। मॉरिसन ने यहां मीडिया को बताया, “हम दो-देशीय समाधान (स्वतंत्र इजरायल व स्वतंत्र फिलिस्तीन) के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सच कहूं तो इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है। इसमें ज्यादा कुछ प्रगति नहीं हुई है। यह नहीं हो सकता कि आप एक ही जैसी चीज लगातार करते रहें और नतीजों के अलग तरह के होने की आशा करें।”

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिसन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इजरायल व फिलिस्तीन मसले का दो देशीय समाधान और जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देना, दोनों ही हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इन चर्चाओं की शुरुआत ने उनकी सरकार को दुनिया भर के साझेदारों के साथ कार्य करने के प्रयास में एक व्यावहारिक, नई और सही समझ प्रदान करने का अवसर दिया है, जो दो-देशीय समाधान के मामले में मदद करेगा।

अमेरिका, ग्वाटेमाला और पराग्वे, जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दे चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया इनके नक्शेकदम पर चल पड़ा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close