IANS

मैंने हमेशा अखंडता, पारदर्शिता का ख्याल रखा : जयासूर्या

कोलंबो, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगने के एक दिन बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान और चेयरमैन सनथ जयासूर्या ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने खेल में हमेशा अखंडता और पारदर्शिता का पालन किया है। आईसीसी ने जयासूर्या पर अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम (एसीयू) के दो नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट ने जयासूर्या के हवाले से लिखा है, “मेरे ऊपर जो आरोप हैं उनमें मैच फिक्सिंग, पिच फिक्सिंग या कोई भ्रष्टाचार गतिविधि के आरोप शामिल नहीं है।”

आईसीसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में जयासूर्या पर एसीयू की जांच में सहयोग न करने के आरोप लगाए थे।

जयासूर्या ने एक बयान में कहा है, “मैं इस समय इस समय इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी करने के मूड में नहीं हूं। मुझे कानूनी सलाह दी गई है कि मैं मेरे ऊपर लगे आरोपों के संबंध में मुझे कुछ नहीं कहना चाहिए।”

आईसीसी ने जयासूर्या को आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close