IANS

छत्तीसगढ़ : रायपुर की पद्मा ने कराटे में जीता स्वर्ण

रायपुर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कराटे खिलाड़ी पद्मा ब्यौहार ने अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। गोवा सरकार और आल इंडिया कराटे एसोसिएशन की तरफ 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य खेल जगत के लोगों और परिजनों ने पद्मा को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। पद्मा के कोच रमेश प्रधान ने गोवा से जानकारी दी है कि रायपुर की पद्मा ब्यौहार ने कुमीते फाइट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

प्रधान ने बताया कि पद्मा ने भारत में अब तक के खेलों में 20 से ज्यादा पदक प्राप्त किए हैं, जिसमें राष्ट्रीय खेलों में 10 से ज्यादा पदक शामिल हैं। इसके पहले दिल्ली के इंडिपेंडेंस कप में भी पद्मा ने शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को पदक दिलाया था। पद्मा ने विजग में हुई अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया था।

वर्तमान में पद्मा रायपुर के छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं। अगले वर्ष से वह सीनियर कैटेगरी में खेलना शुरू कर देंगी। पद्मा का नाम अब देश के प्रमुख कराटे खिलाड़ियों में शामिल हो गया है। वर्ष 2020 से कराटे को ओलंपिक खेलों में शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद से कराटे में खिलाड़ियों का अच्छा भविष्य हो सकता है। छत्तीसगढ़ की कराटे टीम 18 अक्टूबर को राजधानी रायपुर लौट आएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close