Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

जोगत-चिन्यालीसौड़ मार्ग दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रयल जांच, घायलों को भेजा गया एम्स ऋषिकेश

सोमवार को हुए एक्सीडेंट में टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है

उत्तराखंड के जोगत-चिन्यालीसौड़ मोटर मार्ग पर भड़कोट गांव के नज़दीक एक टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए, घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।

सोमवार सुबह करीब दस बजे बनकोट जगड़गांव की ओर से आ रही यह टैक्सी भड़कोट के पास अनियंत्रित होने के कारण पचास फीट गहरे खड्डं में गिर गई।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद के लिए राहत कार्य भी शुरू कर दिया। जिन लोगों को गंभीर चोटे आई थी, उन्हें हैलीकॉप्टर की मदद से तुरंत एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद उत्तरकाशी में जोगत से चिन्यालीसौड़ आ रहे मैक्स वाहन के बनकोट के समीप दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था व राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को इस दुर्घटना के मजिस्ट्रयल जांच के भी निर्देश दिए हैं। गम्भीर घायलों का हायर सेंटर रेफर करने के लिए मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबन्धन को शीघ्र हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम डा.आशीष चौहान ने निजी हेलीकॉप्टर को तत्काल चिन्यालीसौड़ बुलाकर गंभीर घायलों को ऋषिकेश पहुंचाने की व्यवस्था की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close