IANS

त्योहारी मांग, विदेशी बाजार में तेजी से निखरा सोना, चमकी चांदी

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| त्योहारी मांग जोर पकड़ने से भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखी गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं के दाम में जरबदस्त उछाल आने से भारतीय वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई। मुंबई सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरट का सोना पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 360 रुपये की तेजी के साथ 33,010 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था, जबकि 22 कैरट का सोना 360 रुपये की तेजी के साथ 32,860 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

घरेलू सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन में चांदी की चमक भी बढ़ गई है। मुंबई में चांदी 405 रुपये की तेजी के साथ 39,855 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना दो साल से अधिक समय के ऊंचे स्तर पर चला गया। सोने का दिसंबर अनुबंध सोमवार शाम 7.26 बजे एमसीएक्स पर 337 रुपये यानी 1.06 फीसदी बढ़त के साथ 32,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

इससे पहले सोना 465 रुपये की उछाल के साथ 32,311 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया। सोने का यह स्तर जुलाई 2016 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है, जब पीली धातु एमसीएक्स पर 32,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चली गई थी।

चांदी का दिसंबर अनुबंध 422 रुपये यानी 1.08 फीसदी बढ़त के साथ 39,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले चांदी एमसीएक्स पर दिन के कारोबार के दौरान 39,444 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछली।

केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया ने कहा कि सोने में निखार आने से चांदी को भी सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि त्योहारी मांग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई जोरदार तेजी से मंहगी धातुओं में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डॉलर में कमजोरी और वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल बनने से सोने में निवेश की मांग बढ़ी है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का दिसंबर अनुबंध सोमवार को 11.50 डॉलर यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 1,233.50 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले 1,236.90 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का उछाल आया। कॉमेक्स पर सोने में जुलाई 2018 के बाद सबसे ज्यादा तेजी आई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के दिसंबर अनुबंध में सोमवार को 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 14.77 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार चल रहा था।

डॉलर इंडेक्स 0.16 फीसदी फिसलकर 94.79 के स्तर पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का परिचायक है।

रुपया डॉलर के मुकाबले पिछली क्लोजिंग से 26 पैसे लुढ़कर 73.83 पर बंद हुआ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close