IANS

स्टरलाइट की कश्मीर परियोजना से पूरी घाटी को मिलेगी बिजली

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्टरलाइट पावर ने दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रांसमिशन परियोजनाओं में से एक नॉदर्न रीजन स्ट्रेंथनिंग स्कीम 29 (एनआरएसएस 29) को पूरा कर लिया है। कश्मीर की यह एक प्रमुख परियोजना है जो 414 किलोमीटर लंबी है, जिससे पूरी घाटी में बिजली की भरोसेमंद पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस परियोजना के माध्यम से राज्य की पावर ट्रांसमिशन क्षमता कम से कम 33 फीसदी तक बढ़ाई जा रही है।

इस लाइन का काम निर्धारित समय से दो महीने पहले पहले ही पूरा कर लिया गया है, ताकि इस बार सर्दियों के मौसम के दौरान इसका लाभ उठाया जा सके। ऊंचाई, बर्फ और दुर्लभ इलाकों की चुनौतियों से निपटने के लिए पीर पंजाल रेंज में कंपनी ने हेलीक्रेन्स तैनात किए थे।

स्टरलाइट पावर के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने कहा, “निर्धारित समय से पहले इस परियोजना को पूरा करने के लिए हमने कई चुनौतियों का सामना किया और घाटी में इसका जो सामाजिक प्रभाव पड़ेगा, उस पर हमें बेहद गर्व हो रहा है। हम उन वैश्विक ट्रांसमिशन डेवलपर्स में से एक हैं, जिनकी 268 अरब रुपये की परियोजनाएं भारत और ब्राजील में हैं और हम ऊर्जा प्रदान करने की सख्त चुनौतियों का समाधान करते हैं।”

स्टरलाइट पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्लोबल इंफ्रास्क्ट्रक्चर) वेद मणि तिवारी ने कहा, “एनआरएसएस 29 जैसी चुनौतीपूर्ण परियोजना को समय से पहले पूरा कर लेना वाकई में गर्व की बात है। इससे 1,000 वॉट की अतिरिक्त बिजली मिलेगी, जो क्षेत्र में खासतौर से सर्दियों के महीनों के दौरान बिजली की कमी को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close