IANS

सिद्धू के बयान के लिए राहुल माफी मांगे, पद से हटाए : भाजपा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस पर खुद को भारत विरोधी संगठन के रूप में बदलने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सोमवार को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दक्षिण भारत की तुलना पाकिस्तान से करने पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की। इसके साथ ही भाजपा ने सिद्धू को हटाने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस एक दोहरी रणनीति अपना रही है, जिसमें वह पाकिस्तान के प्रति ‘प्यार’ दिखाकर और ‘भारत तोड़े अभियान’ के जरिए वहां की राजनीति में घुसने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने गुजरात में उत्तर भारतीयों के वहां से जाने और शहरी नक्सली की घटना के समय पार्टी के रवैये का उदाहरण देते हुए कहा, “देश को टुकड़े करो राहुल गांधी का नया नारा है। वह देश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच अलगाव व दुश्मनी पैदा करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस अब एक राजनीतिक पार्टी नहीं रही, बल्कि भारत-विरोधी विचारधारा वाला एक संगठन बन गया है।”

सिद्धू ने हाल ही में कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य समारोह में पाकिस्तान और दक्षिण भारत की तुलना की थी।

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की संस्कृति दक्षिण भारत की तुलना में पंजाब से ज्यादा मिलती-जुलती है।

सिद्धू ने कहा था, “मैं भाषा नहीं समझ सकता, यह केवल एक-दो शब्द है। ऐसा नहीं है कि मैं खाना पसंद नहीं करता, लेकिन मैं इसे लंबे समय तक नहीं खा सकता, संस्कृति पूरी तरह से अलग है। जब मैं पाकिस्तान जाता हूं, जैसा कि आप जानते हैं, भाषा एक जैसी है, जब आप अंग्रेजी में 10 बार गाली देंगे, पंजाबी में एक गाली इन गालियों पर भारी पड़ेगी।”

सिद्धू पर निशाना साधते हुए, राव ने कहा कि उनकी तुलना करने की कोशिश भारत के विभिन्न भागों के लोगों के दिमाग में जहर भरने का प्रयास था। इसके साथ ही दक्षिण भारत की नकारात्मक व विपरीत छवि बनाने का प्रयास था।

उन्होंने कहा, “आपको(राहुल को) माफी मांगनी चाहिए और आपको सिद्धू को पंजाब के मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए। सिद्धू को निलंबित करने से कम कुछ भी पंजाब के लोगों को संतुष्टि प्रदान नहीं करेगा। हम निश्चित ही इस मुद्दे को उठाएंगे। हम राहुल गांधी और सिद्धू के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। हम सड़क पर जाएंगे। राहुल गांधी को निश्चित ही माफी मांगनी चाहिए और इस सप्ताह के अंदर सिद्धू को मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए। नहीं तो जब आप दक्षिण क्षेत्र में जाएंगे, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहिए।”

राव ने कहा, “आप अपने नेता को प्यार कर सकते हैं, आप पास्ता और पिज्जा से प्यार कर सकते हैं या फिर आप करांची कुलचा को पसंद कर सकते हैं, हमें इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन आपका यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि मैं पाकिस्तान को दक्षिण भारत से ज्यादा पसंद करता हूं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close