IANS

डोप टेस्ट से नाराज हुए बोल्ट, कहा अभी तक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बना

सिडनी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व ओलम्पिक फरार्टा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने आस्ट्रेलिया एंटी डोपिंग एथोरिटी (एएसएडीए) द्वारा भेजे गए ड्रग टेस्ट के नोटिस से नाराज होकर कहा कि वह अभी तक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी नहीं बने हैं। बीबीसी के अनुसार, 32 वर्षीय ए-लीग में खेलने वाले क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स में ट्रायल दे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को यहां मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में दो गोल किए।

बोल्ट ने कहा, “मैं ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास ले चुका हूं और पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बनना चाहता हूं कि लेकिन यह क्या है। मैं कैस आज डोपिंग टेस्ट करा सकता हूं। मैं अभी तक एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी भी नहीं बना।”

उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारी से पूछा कि मेरा टेस्ट अभी क्यों हो रहा है, मैं अभी तक किसी क्लब से भी नहीं जुड़ा? उसने कहा कि मैं एक एलीट खिलाड़ी हूं तो मुझे टेस्ट कराना होगा। ठीक है फिर।”

बोल्ट 100 और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close