IANS

पंजाब : मुख्यमंत्री ने अमृतसर में 5 परियोजनाओं की आधारशिला रखी

अमृतसर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को अमृतसर में 127.86 करोड़ रुपये मूल्य की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखी तथा नलकूप लगाने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की, ताकि पवित्र शहर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई पर्यटन विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की, जिनकी कुल लागत 187.47 करोड़ रुपये है, ताकि अमृतसर को वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने रिमोट के जरिए दो रेलवे ओवरब्रिज परियोजनाओं, एक रेलवे अंडरब्रिज परियोजना और एक फ्लाईओवर की आधारशिला रखी, साथ ही वर्तमान भंडारी ब्रिज के विस्तार की भी शुरुआत की।

इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सरकार के मंत्री और अमृतसर के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे, जिन्हे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्रालय से जरूरी मंजूरी दिलाने का श्रेय दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से पुराने शहर की अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा तथा यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगा।

इस मौके पर सिद्धू ने पूर्ववर्ती बादल सरकार के 10 सालों के शासन के दौरान शहर के विकास में असफल रहने को लेकर आलोचना की।

उन्होंने कहा कि अकालियों ने 10 साल के शासन में केवल एक पुल बनवाया, जबकि वर्तमान सरकार ने पांच पुलों का काम शुरू किया है और इनका काम एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close