छग : ‘राहुल को जो पढ़ने दिया जाएगा, वही पढ़ेंगे’
रायपुर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राज्य के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी को जो लिखकर दिया जाता है, वहीं पढ़ते हैं, और उनके साथी तो कहीं का भाषण कहीं पढ़ जाते हैं। पांडे ने कहा कि राहुल अब स्मार्ट फोन से पढ़ने लगे हैं।
भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता में पांडे ने कहा, “कांग्रेस ने देश के विभाजन के बाद से अल्पसंख्यकों की राजनीति की, फिर जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति की। आज उनके नेता विभिन्न मंदिर जाते हैं।”
आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने और भाजपा के तीसरे नंबर पर रहने की बात की है। इस पर पांडे ने कहा कि “आप का तो भगवान ही मालिक है। जहां सरकार है, वहां देखें। खांसते खांसते चले जाते हैं फिर वापस लौट आते हैं। जिसकी कोई सुनता नहीं, उसका क्या काम।”
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कॉलेजों की संख्या आज काफी बढ़ चुकी है। वहीं रायपुर भिलाई में छात्रावास भी खोले गए हैं। राष्ट्रीय स्तर के संस्थान छत्तीसगढ़ में हैं। विगत पांच वर्षों में उनके विभागों में कार्य हुए हैं। राजस्व विभाग में कमियां थीं, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया गया। आज सभी विभागों में हुए कार्यों से संतुष्टि है।”