विनीत श्रीनिवासन के प्रति हमेशा वफादार रहूंगा : निविन पॉली
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता निविन पॉली का कहना है कि वह अपने गुरु फिल्मकार विनीत श्रीनिवासन के प्रति हमेशा वफादार रहेंगे। विनीत ने ही निविन को मलायालम फिल्म जगत में मौका दिया था। निविन ने 2010 में विनीत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मलारवाडी आर्ट्स क्लब’ में मुख्य किरदारों में से एक किरदार निभाया था। वह विनीत द्वारा निर्देशित ‘थत्ताथिन मरयात्हू’ में मुख्य भूमिका निभाकर सुर्खियों में आए थे। दोनों ने फिर से 2016 में ‘जेकोबिनते स्वर्गराज्यम’ में साथ काम किया था।
निविन अब विनीत के भाई ध्यान श्रीनिवासन की फिल्म ‘लव एक्शन ड्रामा’ में दिखाई देंगे।
निविन ने आईएएनएस को बताया, “वह (विनीत) मुझे फिल्मों में मौका देने वाले पहले व्यक्ति हैं। इसलिए, हमारे बीच घनिष्ठता है। यह अपने गुरु के पास वापस जाने जैसे है। मैं उन्हें अपने गुरु के रूप में देखता हूं। मैं उनके प्रति हमेशा वफादार रहूंगा।”
उन्होंने कहा, “विनीत और मैं दोस्त हैं और समान उम्र के हैं। हम एक दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं।”
निविन ने ‘लव एक्शन ड्रामा’ फिल्म के बारे में कहा, “कहानी, हालात और किरदार सभी खास हैं। दिनेशन और शोभा एक हिट जोड़ी है। यह नाम केरल में मशहूर हैं। इसलिए ध्यान ने अपनी फिल्म के लिए इन नामों को चुना है।”
निविन फिलहाल अपनी हालिया फिल्म ‘कायमकुलम कोचुननि’ की सफलता का मजा ले रहे हैं। इस फिल्म को मलयालय फिल्म जगत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म अपने शुरुआती तीन दिनों में ही 25 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।