IANS
देश की थोक महंगाई दर सितंबर में बढ़ी
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मंहगाई दर सितंबर में बढ़कर 5.13 फीसदी हो गई है। सोमवार को जारी हुए आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, अगस्त में थोक मंहगाई दर 4.53 फीसदी थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर थोक महंगाई दर सितंबर 2017 में 3.14 फीसदी थी।
मंत्रालय ने कहा, “मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सितंबर माह की मंहगाई दर 5.13 फीसदी (तत्कालिक) रही जो अगस्त में 4.53 फीसदी थी जबकि सितंबर 2017 में यह दर 3.14 फीसदी रही।”