IANS
पर्वरोहियों के शव काठमांडू पहुंचे
काठमांडू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिमी नेपाल में एक हिमालय की चोटी पर चढ़ाई के दौरान मृत हुए नौ पर्वतारोहियों के शवों को रविवार को काठमांडू लाया गया। एक भयानक तूफान के कारण इन पर्वतारोहियों के शिविर तबाह हो गए थे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों की एक पांच सदस्यीय दल और चार नेपाली गाइड माउंट गुरजा के आधार शिविर में उस समय लापता हो गए, जब एक बर्फीले तूफान ने सभी की जान ले ली। यह स्थान 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
एक दिन पहले चल रही तेज हवाओं के रुकने के बाद रविवार को एक हेलीकॉप्टर के जरिए पीड़ितों के शवों को निकालने का काम शुरू किया गया।