फुटबाल : जिब्राल्टर ने अर्मेनिया को 1-0 से दी मात
येरेवान (अर्मेनिया), 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| डिफेंडर जोसेफ लुईस चिपोलिना के पेनाल्टी पर किए गए महत्वपूर्ण गोल की मदद से जिब्राल्टर ने यूईएफए नेशंस लीग के मैच में मेजबान अर्मेनिया को 1-0 से हरा दिया। यूईएएफए के इतिहास में जिब्राल्टर की यह पहली जीत है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में चिपोलिना ने 50वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर जिब्राल्टर को 1-0 की बढ़त दिला दी। जिब्राल्टर ने इस बढ़त को आखिर तक कायम रखा।
जिब्राल्टर मई 2013 में यूईएफए का पूर्ण सदस्य बना था और उसने यहां अर्मेनिया से भिड़ने से पहले लात्विया और माल्टा के खिलाफ दो दोस्ताना मैचों में जीत दर्ज की थी।
मैच के दौरान यहां वाजगेन सारग्सयान रिपब्लिकन स्टेडियम में अधिकरियों से उस समय एक बड़ी गलती हो गई जब उन्होंने जिब्राल्टर का राष्ट्रगान बजाने के बजाय लिख्टेंश्टाइन का राष्ट्रगान बजा दिया।
हालांकि इसके तुरंत बाद ही जिब्राल्टर फुटबाल संघ के महासचिव डेनिस बेइसो ने इस पर गहरी निराशा जाहिर की।
उन्होंन ट्वीट कर कहा, “यह बेहद निराशाजनक है कि मैच से पहले गलत राष्ट्रगान बजा दिया गया। हमने आर्मेनियाई एफए से इस पर माफी मांगने की मांग की है।”