IANS

तकनीकी गलतियों से चूकी स्वर्ण : सिमरन

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अर्जेंटीना में जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली 17 वर्षीया भारतीय पहलवान सिमरन का कहना है कि वह तकनीकी गलतियों के कारण स्वर्ण पदक से चूक गईं। सिमरन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 43 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। उन्होंने इस पदक को अपने पिता को समर्पित किया।

स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में अमेरिका की एमिली शिल्सन से हार का सामना करना पड़ा। सिमरन को फाइनल में एमिली ने 11-6 से मात दी। पहले राउंड से ही एमिली ने सिमरन पर अपना शिंकजा कसना शुरू कर दिया था और इसी की बदौलत अमेरिकी पहलवान ने पहले राउंड में सिमरन के खिलाफ 9-2 से मजबूत बढ़त बना ली।

दूसरे राउंड में सिमरन केवल चार अंक हासिल कर पाई और उन्हें एमिली के हाथों 11-6 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय पहलवान सिमरन फाइनल तक पहुंचकर रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं।

एक बयान में सिमरन ने कहा, “तकनीकी गलतियों के कारण मैं स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गई। अंक देना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। हालांकि, मैं रजत पदक जीतकर खुश हूं।”

सिमरन ने यूथ ओलम्पिक में जीते पदक को पिता को समर्पित करते हुए कहा, “मैं इस पदक को अपने पिता के साथ-साथ अपने परिवार और उन सभी कोचों को भी समर्पित करती हूं, जिन्होंने मुझे इस स्तर पर देखने के लिए कड़ी मेहनत की है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close