IANS
नीयत साफ नहीं, वे नर्मदा-गंगा क्या साफ करेंगे : कमलनाथ
भोपाल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सरकार पर जमकर हमले बोले।
उन्होंने कहा कि जिनकी नीयत साफ न हो, वे नर्मदा और गंगा नदी को क्या साफ करेंगे। कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “राज्य में बीते 15 साल से जनता भाजपा के शासन को देख रही है। सरकार ने नर्मदा-क्षिप्रा और गंगा नदी को साफ करने की बात की थी, मगर ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि जिन लोगों की नीयत साफ न हो, वे नर्मदा और गंगा नदी को क्या साफ करेंगे।”
एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा नदी को साफ करने की बजाय रेत खनन का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। जो पकड़ने जाता है, उसकी हत्या कर दी जाती है। प्रदेश की जनता इनकी मंशा और कार्यशैली को अच्छी तरह समझ गई है।