IANS

अमित शाह मप्र के दौरे पर पहुंचे

भोपाल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| विधानसभा चुनाव के मद्देजनर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अयक्ष अमित शाह एक बार फिर मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह लगभग चार घंटे की देरी से यहां पहुंचे। शाह को दोपहर सवा बजे भोपाल पहुंचना था, मगर वे लगभग साढ़े पांच बजे भोपाल और छह बजे होशंगाबाद पहुंचे। भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि ने शाह का स्वागत किया।

शाह होशंगाबाद के गुप्ता ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद से भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। होशंगाबाद में संगठन महामंत्री रामलाल, वरिष्ठ नेता अनिल जैन आदि उपस्थित हैं।

शाह सोमवार को सुबह 9़ 15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजा भोज ऐयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10़ 30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा एसएएफ ग्राउंड रीवा, वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिडौरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। डिडौरी से हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर पहुंचकर माल गोदाम चौक स्थित वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close