IANS

कर्नाटिक संगीत समुदाय के 200 सदस्यों ने ‘मी टू’ पर अपनी आवाज उठाई

चेन्नई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| दुनिया भर के कर्नाटिक संगीत समुदाय के 200 से ज्यादा सदस्यों ने रविवार को एकसाथ आकर कहा कि यौन उत्पीड़न, हिंसा और दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब वक्त आ गया है कि दबानेवाली चुप्पी को तोड़ा जाए। प्रसिद्ध गायक टी.एम. कृष्णा ने सोशल मीडिया पर कर्नाटिक संगीत समुदाय के बयान को साझा किया। इसमें उन सभी कलाकारों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने ‘मी टू’ अभियान का समर्थन किया है।

बयान में कहा गया, “पिछले कुछ दिनों में हमने कर्नाटिक संगीत समुदाय के भीतर यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और हिंसा की कई परेशान कर देनी वाली कहानियों को पढ़ा है। अतीत में ऐसे कई उदाहरणों को दबा दिया गया, जिसने चुप्पी के सहअपराध की संस्कृति की रचना कर दी।”

बयान के मुताबिक, “अभी भी वहीं दबानेवाली चुप्पी बरकरार है, जिसे तोड़े जाने की जरूरत है। संगीत के कलाकार और छात्र होने के नाते हमारा मानना है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बोलें और स्वीकारें कि ऐसे अस्वीकार्य बर्ताव की सख्ती से निंदा की जानी चाहिए, ताकि सभी लोगों के लिए उचित और सुरक्षित माहौल बनाया जा सके।”

सदस्यों ने कहा कि यह जरूरी है कि उन लोगों को सामने लाया जाए, जिन्होंने शोषण के लिए अपने पद और शक्ति का गलत इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, “हम इन आरोपों की जांच नागरिक समाज के माध्यम से कराने का आग्रह करते हैं, ताकि इन लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके और जो आगे आकर अपनी कहानियों को साझा करना चाहते हैं, उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close