पर्दे पर अब पुराने जमाने का रोमांस दिखाना संभव नहीं : करण
मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि मौजूदा समय में पर्दे पर पुराने दिनों का रोमांस दिखाना संभव नहीं है। रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट के लार्ज शॉर्ट फिल्म्स परफेक्ट स्ट्रोक्स विद अनुपमा चोपड़ा से बातचीज के दौरान करण ने बताया कि कैसे कई सालों में फिल्मों के रोमांस में बदलाव आया है।
वह कहते हैं, “यह फास्टफूड का जमाना है। आज के दौर के संबंधों में बातें बड़ा किरदार अदा करती हैं। अब वह जमाना नहीं है जब प्रेम का मतलब आंखों की जुबां और खामोशी होती थी। ‘चौधवीं का चांद’ और ‘कागज के फूल’ जैसी फिल्मों में दिखाया जाने वाला प्रेम अटूट होता था। वह कमाल का खूबसूरत होता था लेकिन अब वह जमाना चला गया है। उस प्यार की जगह अब यर्थाथवाद और व्यावहारिकता ने ली है।”
लार्ज शॉर्ट फिल्म्स परफेक्ट स्ट्रोक्स विद अनुपमा चोपड़ा शो का यह एपिसोड सोमवार को प्रसारित होगा।