पाकिस्तान में उपचुनाव के लिए मतदान जारी
इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 11 और 24 प्रांतीय सीटों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। इस दौरान 300 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
‘जियो टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मतदान के लिए 50 लाख से अधिक मतदाता मतदान के लिए पंजीकृत है, जिनमें लगभग 23 लाख महिलाएं और लगभग 27 लाख पुरूष हैं। ओवरसीज पाकिस्तानी नागरिक इन उपचुनावों में पहली बार मतदान करेंगे।
कुल 7,489 मतदान केंद्रों में से 1,727 को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
उपचुनाव 11 नेशनल असेंबली की 11 सीटों, पंजाब असेंबली की 11, खैबर पख्तूनख्वा की नौ और सिंध एवं बलूचिस्तना की भी दो-दो सीटों पर हो रहा है।
लाहौर एनए-131 सीट पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार ख्वाजा साद रफीक का सामना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के हुमायूं अख्तर से है।
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिर खाकान अब्बासी एनए-124 सीट के लिए पीएमएल के उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ पीटीआई के गुलाम मोहिउद्दीन चुनावी मैदान में हैं।