एआरआरसी-5 : हादा ने रेस-1 में जुटाए 10 अंक
जकार्ता, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडरों ने यहां एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के पांचवें राउंड के क्वालिफाइंग और रेस-1 में शनिवार को शानदार प्रदर्शन किया। यहां 3.964 किलोमीटर लंबे सेंथुल इंटरनेशनल सर्किट में इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 टीम के राइडर जापान के टैगा हादा ने सुपरस्पोर्ट्स 600 सीसी में रेस-1 और क्वालिफाइंग में क्रमश : छठा और नौंवा स्थान हासिल किया।
उन्होंने सोलो इंडियन टीम के लिए पहले दिन 10 अंक हासिल किए।
हादा के अलावा राजीव सेथू और अनीश शेट्टी एपी-250 वर्ग में शीर्ष-25 में जगह बनाने में सफल रहे। होंडा के दोनो राइडरों ने शनिवार को क्वालिफायर में सबसे तेज लैप टाइमिंग निकाला। लेकिन वे रेस-1 में भारत के लिए अंक नहीं जुटा पाए।
यहां पहली बार हिस्सा ले रहे अनीश दो स्थानों की सुधार के साथ रेस-1 में 25वें और राजीव ने 23वें नंबर पर रहे।