IANS

पीकेएल से लड़कियों को शिक्षित करने का संदेश दे रही है पाइरेट्स

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तीन बार खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स टीम दुनिया भर में कबड्डी के इस सबसे बड़े मंच का उपयोग लड़कियों को शिक्षित करने का सामाजिक संदेश देने के लिए कर रही है। पटना पाइरेट्स टीम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और यही कारण है कि इसके सभी मैचों के टिकट बिक चुके हैं। इस शानदार मौके पर पटना पाइरेट्स देश भर में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का संदेश प्रसारित कर रही है।

इस अभियान के तहत मौजूदा चैम्पियन पटना के लीग के छठे संस्करण के प्रत्येक मैच में बच्चियों के साथ मैट पर उतरेगी, जिनकी जर्सी पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश लिखा हुआ होगा।

चेन्नई में हुए पहले चरण में पटना पाइरेट्स टीम ने ऐसा ही किया था और उसके इस कदम का जोरदार स्वागत किया गया।

पटना पाइरेट्स टीम के मालिक और इसका मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी-मुकुंद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा सह-अध्यक्ष राजेश वी शाह ने इस पहल को लेकर कहा, “मैंने ऐसे भारत का सपना देखा है, जहां हर लड़की शिक्षित हो। वह चाहें समाज के किसी भी वर्ग से ताल्लुक रखती हो, इससे मतलब नहीं है। मैं चाहता हूं कि हर लड़की को कम से कम 10वीं कक्षा तक की शिक्षा मिले।”

शाह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया सर्व शिक्षा अभियान बच्चों को कक्षा आठ तक स्कूलों में बनाए रखने में सफल रहा, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा काम था। शाह ने उम्मीद जताई कि सभी कम्पनियां आगे आएंगी और कमजोर वर्गो के बच्चों को शिक्षित करने में अपना योगदान देंगी।

शाह ने कहा, “इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने सोचा कि क्यों न वीवो प्रो कबड्डी लीग जैसे बड़े और व्यापक प्लेटफार्म का उपयोग समाज में ‘बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ’ संदेश देने के लिए किया जाए।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close