IANS

राष्ट्रीय फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप का समापन

गुरुग्राम,13 अक्टूबर (आईएएनएस)| यहां एम्बिएंस मॉल में 15वीं राष्ट्रीय आइस फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया जिसमें देश भर के करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसएआई) द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कैम्प में 80 बच्चों ने जगराज सिंह साहनी के मार्गदर्शन में वासुदेव टांडी और योगेश तिवारी जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच से प्रशिक्षण हासिल किया।

कैम्प के लिए लड़कों और लड़कियों को अंडर 10, 10 -13, 13 -15, 15-17 और 17 से अधिक आयु वर्ग में बांटा गया था। एथलीटों ने अपने फिगर स्केटिंग (कलात्मक) में स्पिन, जम्प, फ्लेक्सिबिलिटी और पोस्चर्स (लचीलापन और आसन) का प्रदर्शन किया।

आईएसएआई ने निश्चय लूथरा जो कि 2010 से ऑल टाइम नेशनल चैंपियन रह चुके हैए को भी इस बार आमंत्रित किया था जिन्होंने भी इस चैंपियनशिप में एक बहुत ही अहम भूमिका निभाई।

अजिताभ गुप्ता और तांजिल सोनी ने अंडर-13 में आइस डांस का एक विशेष प्रदर्शन किया गया जिनकी काफी सराहना की गई।

इस अवसर पर आईएसएआई के महासचिव कर्नल एस. सी. नारंग ने कहा, “हम इन बच्चों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और हम उनके उत्साह को देखकर बहुत प्रसन्न है। मुझे इन प्यारे बच्चों की क्षमताओं पर पूरा विश्वास है कि यह आइस स्केटिंग को भारत में बहुत दूर तक लेकर जाएंगे।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close