‘मी टू’ अभियान पर उषा उथुप ने जताया दुख
जयपुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत में तेजी से बढ़ रहे ‘मी टू’ अभियान पर प्रसिद्ध गायिका उषा उथुप ने शुक्रवार को इस पूरे प्रकरण पर अपना दुख जताया। एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट से इतर उथुप ने आईएएनएस से कहा, “मैं बढ़ा-चढ़ाकर बोली जा रही सभी चीजों को लेकर दुखी हूं और निराश भी हूं कि यह कैसे हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग किसी बात को बड़ा बनाने के लिए ऐसा कुछ करेंगे।”
उन्होंने कहा, “मुझे खेद है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसमें कई लोग शामिल हैं और यह कई तरीकों से दर्द दे रहा है।”
उन्होंने निर्दिष्ट किया कि इस अभियान में केवल महिलाओं की भावनाएं ही आहत नहीं होंगी।
उथुप ने एक नाइटक्लब में गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी। करियर की शुरुआत में क्या आपको ‘मी टू’ का सामना करना पड़ा? इस पर उन्होंने कहा, “किस्मत से, मुझे ऐसी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा।”