गोएयर की पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से फुकेट के लिए रवाना
दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश की विमान सेवा कंपनी गोएयर ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की शुरुआत की। गोएयर की पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से थाइलैंड के फुकेट के लिए रवाना हुई। एयरलाइन ने दिल्ली और मुंबई से फुकेट के लिए सीधी उड़ान शुरू की है।
कंपनी ने कहा कि गोएयर की इस पहली अंतर्राष्ट्रीय सेवा को एयरबस ए320 निओ विमानों द्वारा संचालित किया जा रहा है।
दिल्ली से फुकेट और वापस दिल्ली सप्ताह में दो बार सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं। वहीं, मुंबई से फुकेट और वापस मुंबई की सीधी उड़ानें सप्ताह में तीन बार जाएंगी।
गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कॉर्नेलिस व्रिएस्वीज्क ने कहा, “फुकेट की हमारी पहली सेवा का शुभारंभ घरेलू उड़ानों से अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की दिशा में बढ़ाया गया एक नया कदम है। फुकेट भारतीयों के लिए एक प्रमुख गंतव्य स्थान है और व्यवसाय और पर्यटन के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थान है।