उत्तर प्रदेश : विवेक तिवारी की पत्नी को नगर निगम में मिली ओएसडी की नौकरी
यूपी के डिप्टी सीएम ने सौंपा कल्पना को नियुक्ति पत्र
लखनऊ के विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी को आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। कल्पना को नगर निगम में ओएसडी नियुक्त किया गया है।
कल्पना तिवारी को आवास पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व महापौर सयुंक्ता भाटिया ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर कल्पना ने कहा कि सरकार ने हमसे जो वादे किये हैं वह पूरा कर रही है। उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है।
कल्पना तिवारी ने कहा कि मुख्य बात न्याय की थी और थोड़ी इस बात की संतुष्टि है कि सरकार ने मेरे से जो भी वादा किए थे वह धीरे-धीरे पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार पर पूरा भरोसा है। थोड़ी सी संतुष्टि मिल रही है कि मुझे न्याय मिलेगा और उम्मीद है कि इसमें देरी नहीं होगी।
वहीं सीबीआई जांच की मांग को लेकर कल्पना ने स्पष्ट किया कि हमने सीबीआई जांच की मांग कभी नहीं की थी। हमारी सिर्फ मांग पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की थी। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि दोषी कौन है? दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो, यही हम चाहते हैं। उन्होंने अभी तक की जांच और न्याय, सरकार पर पूरा भरोसा जताया।
वहीँ, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इस दुःख की खड़ी में सरकार विवेक तिवारी के परिवार के साथ कड़ी है। उन्होंने विवेक तिवारी की पत्नी के लिए जल्द ही आवास की भी व्यवस्था की जाएगी।