इटली ने यूक्रेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
जीनोआ (इटली), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने यहां बुधवार देर रात एक दोस्ताना मुकाबले में यूक्रेन के खिलाफ 1-1 से रोमांचक ड्रॉ खेला। दोनो टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच के दूसरे हाफ में गोल दागे।
‘बीबीसी’ के अनुसार, खिलड़ियों ने मैच के 43वें मिनट में खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया और शहर में कुछ समय पहले हुए पुल गिरने की घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजली अर्पित की।
पहले हाफ में मेजबान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। इटली के खिलाड़ियों ने पहले मिनट से ही अटैक करने पर विश्वास दिखाया और यूक्रेन के डिफेंस को लगातार भेदने की कोशिश की।
विंग से भी इटली ने कई अटैक किए लेकिन बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए शानदार रही। 55वें मिनट में फारवर्ड फेडेरिका बर्नार्डेशी ने गोल करके इटली को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इटली की यह बढ़त हालांकि, ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही। यूक्रेन के लिए बराबरी का गोल 62वें मिनट में मिडफील्डर रुस्लान मालिनोवस्की ने दागा।