मैसूर में 10 दिवसीय दशहरा महोत्सव शुरू
मैसूर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी मैसूर में बुधवार को 10 दिवसीय दशहरा महोत्सव शुरू हो गया। यह शहर बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित है। जिले के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा के साथ बड़े स्तर पर इस महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद शाही अंबा विलास महल में महोत्सव का उद्घाटन हुआ।”
इंफोसिस फाउंडेशन की प्रमुख सुधा मूर्ति ने वैदिक भजनों और भक्ति संगीत के प्रतिपादन के दौरान देवता की पूजा कर इस उत्सव की 408वीं वर्षगांठ का उद्घाटन किया।
सुधा के पति और इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति, मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी तथा उनके मंत्रियों सहित कई अधिकारी और सैकड़ों लोग मंदिर में और उसके बाद महल में उपस्थित रहे।
सुधा ने कहा, “मैं दशहरा महोत्सव का आयोजन कर बेहद खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।”
इस महोत्सव का इतिहास बेहद पुराना है। 16वीं सदी में वोडेयार राजा इस महोत्सव को मनाया करते थे। सुधा ने कहा कि राज्य सरकार को युवा पीढ़ियों को प्रेरित करने हेतु इस कथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए।
सुधा ने कहा, “दशहरा महोत्सव का इतिहास 400 साल पुराना है। ऐसे में यह गणेश उत्सव और दिवाली महोत्सव से अलग है।”