Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
इस नवरात्रि लीजिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संकल्प : त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शरदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की है।
नवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा –
भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के सम्मान की गौरवमयी परंपरा रही है। नवरात्रि का पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना और सम्मान की प्रेरणा देता है।समाज में बालिकाओं को और अधिक सम्मान देने और सशक्त बनाने के लिए हमें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा।समाज में नारी के महत्व को प्रदर्शित करने वाला यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है। नवरात्रि में कन्या पूजन की परंपरा भी बालिकाओं के सम्मान से जुड़ा विषय है। आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।– त्रिवेंद्र सिंह रावतमुख्यमंत्री, उत्तराखंड