IANS

गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन पर मायावती का प्रधानमंत्री पर हमला

लखनऊ, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर गुजरात में हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से चुनाव जितवाया, आज उन पर हमले हो रहे हैं। यह बेहद दुखद है। मायावती ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि गुजरात में 14 महीने की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद उत्तर भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से बात की और प्रदेश के लोगों के लिए सुरक्षा मांगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद योगी ने कहा कि जो लोग विकास नहीं चाहते, वे अफवाह फैलाकर सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच, बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि गठबंधन में उनकी पार्टी सीटों के लिए भीख नहीं मांगेगी। गठबंधन नहीं होने पर अकेले अपने बलबूते चुनाव लड़ती रहेगी। इसके लिए उन्हें कांग्रेस और भाजपा सरकारों से चाहे कितनी भी प्रताड़ना क्यों न झेलनी पड़े, मगर बसपा न टूटेगी न झुकेगी।

मायावती ने कहा, “बसपा हर सत्ता और षड्यंत्र का सामना करते हुए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके ‘अपना उद्घार स्वयं करने’ के मिशनरी लक्ष्य को पाने का जीतोड़ प्रयास करती रहेगी। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बसपा और इसके नेतृत्व को राजनीतिक तौर पर कमजोर करने के लिए हर तरह के हथकंडे का इस्तेमाल करती हैं। चुनाव के समय इनका यह प्रयास और अधिक विषैला हो जाता है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close