IANS

राजस्थान : स्वास्थ्य, सुरक्षा के बिगड़ते हालात पर गहलोत का सरकार पर हमला

 जयपुर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| राजस्थान में जीका वायरस के 22 मरीजों की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में स्वास्थ्य और सुरक्षा के बिगड़ते हालात के लिए राज्य सरकार पर हमला किया।

 उन्होंने मीडिया से कहा, “पिछले कुछ वर्षो में राजस्थान सभी गलत कारणों से सुर्खियों में है।”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासिचव गहलोत ने कहा, “स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या वर्ष दर वर्ष बढ़ रही है, और अब जीका वायरस भी राजस्थान में प्रवेश कर गया है। ये सभी स्थितियां राज्य को जकड़ रहे संवेदनशील मुद्दों के प्रति सरकार की बेरुखी को जाहिर करती हैं।”

गहलोत ने कहा कि वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के मंडलगढ़ के एक विधायक को स्वाइन फ्लू के कारण जान गंवानी पड़ी थी।

राज्य में सुरक्षा हालात पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि सीकर में रविवार को बदमाशों ने एक थाना प्रभारी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब पुलिस उनका पीछा कर रही थी।

उन्होंने मुख्यसचिव से आग्रह किया कि राज्य में पैदा हो रहे इन मुद्दों पर गौर करना शुरू करें। उन्होंने कहा, “अब मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा खत्म हो गई है और इसलिए आप इस राज्य के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close