IANS
भाजपा को हराना प्राथमिकता, महागठबंधन पर फैसला नहीं : माकपा
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि उसकी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगामी विधानसभा के साथ-साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हराने की है, लेकिन उसने कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल होने का निर्णय अभी नहीं लिया है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर भाजपा को हराने के लिए अभियान चलाएगी।
येचुरी ने कहा, “जब वक्त आएगा, तब महागठबंधन में शामिल होने पर फैसला किया जाएगा। चीजें साफ होने दीजिए। अभी के लिए हमारी प्राथमिकता भाजपा को हराने और धर्मनिरपेक्ष सरकारों का गठन सुनिश्चित करने की है।”