IANS
मो फराह ने शिकागो में जीती पहली मैराथन
शिकागो (अमेरिका), 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के ओलम्पिक चैम्पियन मोहम्मद फराह ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित मैराथन में पहली जीत हासिल की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय एथलीट की अमेरिका में यह पहली मैराथन जीत है।
फराह ने इस मैराथन को दो घंटे, पांच मिनट और 11 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। वह 1996 के बाद अमेरिका में मैराथन जीतने वाले पहले ब्रिटिश एथलीट है।
उल्लेखनीय है कि 1996 में ब्रिटेन के पॉल इवांस ने शिकागो में आयोजित मैराथन में खिताबी जीत हासिल की थी और अब फराह ने 22 साल बाद इस मैराथन को जीता है।
इस मैराथन के बाद फराह ने कहा, “परिस्थितियां बेहतरीन नहीं थीं और हर कोई समय को न देखते हुए परिस्थितियों को देख रहा था। हालांकि, अंत में हमने अपनी लय हासिल कर ही ली। मैं अपने परिणाम से खुश हूं।”